याद आई अपनों की इस पराये देश में
हवाए लायी हैं संग खुशबु उनकी इस पराये देश में
माँ का प्यार लाई है संग
पिता के अपनेपन का रंग
बहेन के रिश्तो की कश्ती
भाई की ढेर सारी मस्ती
देश की माटी का एहसास
पाए सबको अपने पास
मिलेंगे जब हम कल इनसे
दिल का हाल कहेंगे सबसे
याद आई अपनों की इस पराये देश में
हवाए लायी हैं संग खुशबु उनकी इस पराये देश में..............
No comments:
Post a Comment